A Congress leader from Meerut district was fired on Tuesday for referring to Rahul Gandhi as 'pappu' for his recent visit to Mandsaur, where the leader got arrested. Mandsaur was on the boil last week after five farmers were killed in an alleged police firing.
कांग्रेस नेता विनय प्रधान को राहुल गाँधी की कुछ ज्यादा ही तारीफ मंहगी पड़ गई। मंदसौर घटना को लेकर विनय प्रधान ने एक व्हॉट्सऐप ग्रुप में मैसेज किया था, मैसेज में उन्होंने राहुल गाँधी को कई बार पप्पू कहते हुए उनकी तारीफ की थी। वही राहुल गाँधी के पप्पू कहना विनय को मंहगा पड़ गया, उन्हें पार्टी ने अपने मेरठ के जिला अध्यक्ष के पद से सस्पेंड कर दिया है |